2 brothers died under mysterious circumstances in Meerut, UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2023 1:43 am
Location
Advertisement

यूपी के मेरठ में रहस्यमय हालात में 2 सगे भाइयों की मौत

khaskhabar.com : सोमवार, 26 दिसम्बर 2022 06:08 AM (IST)
यूपी के मेरठ में रहस्यमय हालात में 2 सगे भाइयों की मौत
मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो भाई अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंगा नगर अंतर्गत के अम्हेड़ा गांव निवासी मीरपाल (44) और उसका छोटा भाई विकास (26) अपने घर में मृत पाए गए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के दौरान दोनों के शवों पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अम्हेड़ा गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह उठी तो उसने देखा कि उसके दोनों बेटे बगल में मृत पड़े हैं।

एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मीरपाल की पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और छोटे भाई विकास की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी।

उन्होंने कहा, विकास की पत्नी भी पिछले चार महीने से उसे छोड़कर अलग रह रही है और दोनों ही भाइयों का अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है।

एसएसपी के कहा कि अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारणों का पता चल पाएगा। आगे सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement