17 thousand was challaned for the car of the girl who made a reel on the song by parking the car on the road-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2023 2:12 am
Location
Advertisement

रोड पर कार खड़ी करके गाने पर रील बनाने वाली लड़की की गाड़ी का हुआ 17 हजार का चालान

khaskhabar.com : सोमवार, 23 जनवरी 2023 9:38 PM (IST)
रोड पर कार खड़ी करके गाने पर रील बनाने वाली लड़की की गाड़ी का हुआ 17 हजार का चालान
गाजियाबाद | गाजियाबाद में फिर से एलिवेटेड रोड की रील्स सामने आई है। एक युवती ने रोड पर गाड़ी खड़ी करवाई और उसके आगे डांस करके रील शूट कराई। वीडियो सामने आने पर गाजियाबाद पुलिस ने कार मालिक का 17 हजार रुपए का चालान काट दिया है, वहीं उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वीडियो में लाल रंग की स्विफ्ट कार एलिवेटेड रोड पर खड़ी है। इस कार के आगे एक युवती रोड पर खड़ी है। वो 'कभी शरमाएगी, कभी घबराएगी, कभी तो आएगी' गाने पर रील्स बना रही है।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि गाड़ी मालिक का 17 हजार रुपए का चालान काटा गया है। ये गाड़ी महेंद्र सिंह के नाम पर है जो हरवंश नगर के रहने वाले हैं। ट्वीट में पुलिस ने ये भी बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द पुलिस इस गाड़ी को सीज भी कर सकती है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement