Advertisement
घर की छत से 165 किलो अफीम के सूखे और गीले पौधे जब्त

सीकर । सोमवार शाम थोई थाना क्षेत्र भौपा की ढ़ाणी तन चीपलाटा में एक मकान की छत से करीब 165 किलो अफीम के सूखे़और गीले पौधे डोडे के साथ बरामद किये गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया । आरोपी मकान मालिक की पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीस एक्ट के तहत की । थोई थानाअधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर भौपा की ढ़ाणी तन चीपलाटा में टीम ने गांव में प्रभु गुर्जर पुत्र औंकार के घर दबिश दी। घर कि छत पर रखे करीब 165.62 किलो अफीम के सूखे और गीले पौधे-डोडे के साथ बरामद किये गए।आरोपी मौके से फरार हो गया ।आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सीकर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
