Advertisement
मानसा में 2000 करोड़ रूपये की लागत से 16000 किमी लिंक रोड रिपेयर प्रोजैक्ट शुरु

मानसा। पंजाब
के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को अपनी फसलें राज्य की
विभिन्न मंडियों तक बिना परेशानी और निर्विघ्र लेजाने के लिए प्रबंध उपलब्ध
करवाने हेतू आज मानसा में 2000 करोड़ रूपये की लागत वाले एक विशाल विकास
प्रौजेक्ट की शुरूआत की जिसके अंतर्गत राज्य भर में 16000 किमी विशाल लिंक
सडक़ों की रिपेयर की जायेगी।
आज यहां इस संबंधी जनाकरी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस ग्रामीण सडक़ विकास परियोजना की औपचारिक शुरूआत कृषि ऋण राहत योजना के पहले चरण संबंधी हुए एक राज्य स्तरीय समागम के दौरान की गई।
इस विशाल परियोजना का कार्यान्वन पंजाब मंडी बोर्ड द्वार किया जाएगा तथा 31 मार्च 2019 तक इस परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। राज्य की समस्त ग्रामीण सडक़ों के मुरम्मत वाले इस संपूर्ण परियोजना की निगरानी पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह द्वारा इस परियोजना को समय पर पूर्ण करने को सुनिश्चित करते हुए नियमित और निजी तौर पर की जाएगी।
वर्तमान समय राज्य भर में कुल 61,436 किमी की ग्रामीण लिंक सडक़ों का जाल बिछा हुआ है जिनमें से 22,869 किमी लिंक सडक़ों की मुरम्मत होना अभी शेष है। इनमें से 16000 किमी लिंक सडक़े बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जिसको तुरंत मरम्मत की जरूरत है और 2018-19 के दौरान इस सडक़ीय परियोजना के अंतर्गत इन लिंक सडक़ों की मरम्मत की जायेगी।
आज यहां इस संबंधी जनाकरी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस ग्रामीण सडक़ विकास परियोजना की औपचारिक शुरूआत कृषि ऋण राहत योजना के पहले चरण संबंधी हुए एक राज्य स्तरीय समागम के दौरान की गई।
इस विशाल परियोजना का कार्यान्वन पंजाब मंडी बोर्ड द्वार किया जाएगा तथा 31 मार्च 2019 तक इस परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। राज्य की समस्त ग्रामीण सडक़ों के मुरम्मत वाले इस संपूर्ण परियोजना की निगरानी पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह द्वारा इस परियोजना को समय पर पूर्ण करने को सुनिश्चित करते हुए नियमित और निजी तौर पर की जाएगी।
वर्तमान समय राज्य भर में कुल 61,436 किमी की ग्रामीण लिंक सडक़ों का जाल बिछा हुआ है जिनमें से 22,869 किमी लिंक सडक़ों की मुरम्मत होना अभी शेष है। इनमें से 16000 किमी लिंक सडक़े बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जिसको तुरंत मरम्मत की जरूरत है और 2018-19 के दौरान इस सडक़ीय परियोजना के अंतर्गत इन लिंक सडक़ों की मरम्मत की जायेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मंसा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
