1,300 new Covid patients found in India, three deaths recorded-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:22 am
Location
Advertisement

भारत में 1,300 नए कोविड मरीज मिले, तीन मौतें दर्ज

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 मार्च 2023 1:16 PM (IST)
भारत में 1,300 नए कोविड मरीज मिले, तीन मौतें दर्ज
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,300 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुई हैं। देश का कुल सक्रिय केसलोड वर्तमान में 7,605 है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है।

गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में एक-एक मौत के बाद वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,816 तक पहुंच गई।

पिछले 24 घंटों में 718 रोगियों के ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,41,60,997 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत है।

दैनिक सकारात्मकता दर 1.46 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.08 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 89,078 परीक्षण किए गए, जिससे परीक्षणों की कुल संख्या 92.06 करोड़ से अधिक हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि, भारत ने कोविड के खिलाफ कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में टीके की 7,530 डोज शामिल हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement