121 kg of illegal opium doda sawdust worth about 1.55 lakh rupees seized from Duster car, one accused arrested.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:52 pm
Location
Advertisement

डस्टर कार से करीब पौने पांच लाख रुपये कीमत का 121 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 25 मार्च 2023 5:37 PM (IST)
डस्टर कार से करीब पौने पांच लाख रुपये कीमत का 121 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। निकुम्भ पुलिस थाना ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक डस्टर कार से 1 क्विंटल 21 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्करी में शामिल साथी को नामजद किया है। शनिवार को थानाधिकारी निकुम्भ यशवंत सोलंकी (उ.नि.) द्वारा मय जाब्ता के साथ तेजपुरा गांव के पास नाकाबंदी की जा रही थी।


नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से तेजपुरा की ढाणी होते हुए एक डस्टर कार आयी। जिसके चालक व उसके साथी द्वारा अपनी कार को पुलिस नाकाबंदी देखकर भगा कर ले जाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी हेतु लगाये गये बेरिकेड्स को आडे़ देकर कार को घेरा देकर रोका जिस पर कार चालक का साथी कार से उतर कर जंगल में भाग गया एवं चालक को यथास्थिति बैठे रहने की हिदायत की गयी। उक्त कार चालक एवं उसके साथी की गतिविधि संदिग्ध होने एवं उनके कब्जे शुदा कार में कोई अवैध वस्तु होने की संभावना होने से कार की नियमानुसार तलाशी ली गयी, तो कार में प्लास्टीक के कट्टो व टाट की बोरियो में में 121 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा होना पाया। जिसकी कीमत करीब पौने पांच लाख रुपये आंकी गई है। जिनको नियमानुसार जब्त कर सिमेन्ट फैक्ट्री, बजाज नगर थाना ढबोक जिला उदयपुर निवासी 25 वर्षीय कमल सिंह पुत्र देवीसिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया।


चालक ने अपने साथी का नाम ढिमड़ा थाना डबोक जिला उदयपुर निवासी रमेश पुत्र गंगाराम डांगी होना बताया । पुलिस थाना निकुम्भ पर एन डी पी एस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी से उसके सहयोगियों एवं अवैध अफीम के आपूर्तिकर्ता एवं खरीददारों के संबंध में अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement