113 crore of 30 thousand farmers peinding in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:03 pm
Location
Advertisement

30 हजार किसानों का 113 करोड़ फंसा

khaskhabar.com : शनिवार, 04 फ़रवरी 2017 3:58 PM (IST)
30 हजार किसानों का 113 करोड़ फंसा
गोंडा। देवी पाटन मण्डल के बलरामपुर जिले में किसानों के गन्ना मूल्य का 113 करोड़ रुपये का भुगतान न करने पर जिलाधिकारी ने इटईमैदा बजाज चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी किया है। शीघ्र भुगतान न करने पर डीएम ने मिल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बजाज चीनी मिल इटई मैदा ने पेराई सत्र 2016-17 के तहत क्षेत्र के करीब 30 हजार किसानों से एक अरब 31 करोड़ 58 लाख दो हजार रुपये का गन्ना खरीदा है। लेकिन इसके गन्ना मूल्य का एक अरब 12 करोड़ 83 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया है। जबकि टैंगिग आदेश के अनुसार किसानों के बेचे गए गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन के अंदर हर हाल में करना अनिवार्य है। देवी पाटन मण्डल के उप गन्ना आयुक्त अमर सिंह यादव ने बताया कि बलरामपुर के जिलाधिकारी राम विशाल मिश्र ने दो फरवरी को समीक्षा के दौरान मिल प्रबंधन के खिलाफ गन्ना मूल्य का भुगतान न करने के आरोप में नोटिस जारी किया है। बजाज चीनी मिल प्रबंधन टैगिंग आदेश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रहा है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए डीएम ने 30 दिसंबर 2016 और 18 जनवरी 2017 को नोटिस जारी कर कड़े निर्देश दिए थे। इससे पहले जिला गन्ना अधिकारी के स्तर से भी 12 दिसंबर 2016 और 31 जनवरी 2017 को 14 दिन पूर्व तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान करने के संबंध में मिल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा चुका है। कई नोटिस जारी होने के बाद मिल प्रबंधन ने अभी तक मात्र 18 करोड़ 74 लाख 68 हजार रुपये का भुगतान किया है जबकि मिल प्रबंधन ने एक अरब 31 करोड़ 58 लाख दो हजार रुपये का गन्ना किसानों से खरीदा है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि डीएम ने नोटिस के माध्यम से बजाज चीनी मिल के प्रबंधन को ब्याज सहित पूरी राशि शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर डीएम ने मिल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

[@ यूपी चुनाव : 562 परिवार भयभीत, 583 बाहुबलियों पर शिकंजा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement