11 vicious criminals arrested after encounter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:39 pm
Location
Advertisement

मुठभेड़ के बाद 11 शातिर बदमाश गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 नवम्बर 2018 6:27 PM (IST)
मुठभेड़ के बाद 11 शातिर बदमाश गिरफ्तार
सोनीपत। हरियाणा पुलिस सोनीपत की सी.आई.ए-2 स्टाफ ने मुठभेड के बाद 11 अति वांछित, शातिर एंव ईनामी बदमाशों को अवैध हथियारो सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता के अनुसार गिरफतार किये गये आरोपियों की पहचान कृष्ण उर्फ गाठा पुत्र रामफल निवासी आहुलाना, पवन उर्फ पौना पुत्र रामफल निवासी मदीना, नीटू उर्फ सिटा पुत्र सुखबीर सिहॅं निवासी मदीना, दिनेश उर्फ पहलवान पुत्र जगदीश निवासी नाहरी, महिपाल उर्फ माल्हा पुत्र राजमल निवासी जागसी, रविन्द्र उर्फ बोरी पुत्र सतपाल निवासी बलियाना, अमित उर्फ मोटा पुत्र महेश निवासी हरसाना कंला, प्रमोद उर्फ पम्मी पुत्र औमप्रकाश निवासी बूढा खेडा त0 उकलाना हिसार, सुनील पुनीया पुत्र दिलबाग निवासी बिचपडी हाल म0न0 2068 यादव पाई रोहतक रोड नागलोई दिल्ली, रविन्द्र उर्फ गोलू पुत्र रघबीर निवासी अलेवा जीन्द हाल गली न0 8 सुर्यनगर हिसार, पवन पुत्र फूल सिहॅ निवासी गढी सांपला जिला रोहतक के रूप में हुई है।

प्रवक्ता के अनुसार सी.आई.ए-2 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में बहालगढ की सीमा में मौजूद था कि इन्हे अपने विश्वस्त सुत्रों से पता चला कि लगभग 1 दर्जन बदमाश अवैध हथियारों सहित राहगिरो से लूट योजना बना रहे है। जिस पर बिना देर किये पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुए बदमाशों को घेरने का प्रयास किया जिस दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिगं कर दी पुलिस टीम द्वारा मुस्तेदी से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जा से 1 कारबाईन 9 जिन्दा कारतूस, 1 पिस्तौल 32 बोर 5 जिन्दा कारतूस, 1 आधुनिक राईफल डबल मैगजीन, 13 जिन्दा कारतूस, 1 डोगा गन 8 जिन्दा कारतूस, 2 खाली खोल, 1 पिस्तौल 9 एम.एम 8 जिन्दा कारतूस, 1 पिस्तौल 6 जिन्दा कारतूस, 1 रिवाल्वर 455 बोर 24 जिन्दा कारतूस, 2 पिस्तौल 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस 2 खाली खोल, 2 रिवाल्वर 32 बोर 8 जिन्दा कारतूस व 4 खाली खोल तथा 10 लाख 23 हजार रूपये भी बरामद किये है तथा सभी आरोपियों के विरूध शस्त्र अधिनियम व भारतीय दंड सहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया। घटना के दौरान एक पुलिस कर्मचारी व दो बदमाश भी घायल हुये। जिन्हें उपचार के लिये पी0जी0आई0 खानपुर में दाखिल कराया गया है।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा बीएस संधू ने पूरी सीआईए स्टाफ व सोनीपत पुलिस की इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रशंसा की है तथा अपनी जान जोखिम में डालकर उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बधाई दी है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर अपने किए अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुए बतलाया कि अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 3 दर्जन हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती, फिरौती मागने की घटनाओं को अन्जाम देने में संलिप्त रहें है। तथा कृष्ण उर्फ गाठा, पवन उर्फ पौना, नीटू उर्फ सिटा, सुनील निवासी दिल्ली व महिपाल उर्फ माल्हा पर सोनीपत, रोहतक व दिल्ली पुलिस द्वारा 50/50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। गिरफतार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। मामलों की गहनता से विवेचना जारी है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement