100% work of railway electrification completed in Haryana: Ashwini Vaishnav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:36 am
Location
Advertisement

हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 100 फीसदी काम पूराः अश्विनी वैष्णव

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 मार्च 2023 2:31 PM (IST)
हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 100 फीसदी काम पूराः अश्विनी वैष्णव
चंडीगढ़। केंद्र और हरियाणा में डबल इंजन की सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की कड़ी में एक और आयाम जुड़ गया है। हरियाणा में शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतिकरण का कार्य पूरा हो गया। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की तारीफ़ करते हुए कहा कि रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन होने से विकास के कई नए अवसर उपलब्ध होंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 100 फीसदी कार्य पूरा होने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का हरियाणावासियों की ओर से धन्यवाद किया। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से हरियाणा राज्य लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शत-प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन से नागरिकों को बहुत लाभ होगा। साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह कदम अहम साबित होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement