Advertisement
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, दांव पर लगे 53610 रुपये और 5 बाइक जब्त

नागौर। सर्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध थाना कुचेरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दांव पर लगे 53610 रुपए, ताश के पत्ते समेत मौके से 5 मोटरसाइकिलें जब्त की गई है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान सीओ धन्नाराम और एसएचओ कुचेरा विमला को मुखबिर से सूचना मिली कि खजवाना गवर्नमेंट स्कूल के सामने रोड पर 8-10 व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंच टीम ने 10 जुआरियों को दांव पर लगी रकम समेत गिरफ्तार किया। मौके से 5 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
इन्हें किया गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी आरोपी सम्पतराम मेघवाल (27), नेमाराम जाट (24), धन्नाराम जाट (32), रुपाराम जाट (37), मुन्ना राम जाट (48), चम्पा राम जाट (35), भवरु राम जाट (53), कैलाश राम जाट (35), रामाकिशन जाट (40) व रामनिवास जाट (45) गांव खजवाना थाना कुचेरा के ही रहने वाले है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान सीओ धन्नाराम और एसएचओ कुचेरा विमला को मुखबिर से सूचना मिली कि खजवाना गवर्नमेंट स्कूल के सामने रोड पर 8-10 व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंच टीम ने 10 जुआरियों को दांव पर लगी रकम समेत गिरफ्तार किया। मौके से 5 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
इन्हें किया गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी आरोपी सम्पतराम मेघवाल (27), नेमाराम जाट (24), धन्नाराम जाट (32), रुपाराम जाट (37), मुन्ना राम जाट (48), चम्पा राम जाट (35), भवरु राम जाट (53), कैलाश राम जाट (35), रामाकिशन जाट (40) व रामनिवास जाट (45) गांव खजवाना थाना कुचेरा के ही रहने वाले है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
नागौर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
