इंटेक्स कि नई पेशकश एक्वा आई 7 स्मार्ट फोन

लॉंचिंग से इतर इस फोन की कुछ विशेषताओं की बात करें तो इंटेक्स के इस नए डुअल सिम फोन की फुल एचडी स्क्रीन करीब 5 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1080एक्स1920 पिक्सल है। स्क्रीन पर किसी भी प्रकार की खरोंच ना पडे उसके लिए इस फोन में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग किया गया है। एंड्रायड 4.2 जेलीबीन पर काम करने वाला यह फोन क्वाड कोर मीडिया टेक एमटी 6589 टी प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 2जीबी रैम भी है।
गैजेट्स
Traffic
Features
