Advertisement
‘बागी-4’ रिव्यू : टाइगर श्रॉफ की फिल्म देखने के बाद पब्लिक ने दिए ऐसे रिएक्शन

एक महिला दर्शक ने कहा, "मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी। टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग बहुत अच्छी लगी। हीरोइन के दोनों रूप फिल्म में मुझे बहुत पसंद आए। इसकी पहली फिल्मों से ये वाला पार्ट ज्यादा अच्छा है। मेरी तरफ से 5 में से 5 स्टार।"
एक अन्य दर्शक ने कहा, "बहुत अच्छी मूवी है, इसका हर कैरेक्टर मुझे अच्छा लगा। मेरी तरफ से मूवी को 3 स्टार।"
एक दर्शक को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी। उन्होंने कहा, "मुझे यह फिल्म अच्छी नहीं लगी। स्टोरी टेलिंग सही नहीं है। म्यूजिक अच्छा है। इसमें दो पंजाबी गाने भी हैं।"
एक अन्य दर्शक ने कहा, "मुझे फिल्म काफी पसंद आई। कास्टिंग बहुत अच्छी है। एक्शन बहुत ही कमाल का है। इसका लव एंगल मुझे काफी अच्छा लगा।"
इस फिल्म को एक महिला दर्शक ने पैसा वसूल बताया। उन्होंने कहा, "बहुत अच्छी फिल्म है। पैसा वसूल फिल्म है। पहला ही नहीं, दूसरा पार्ट भी बहुत प्यारा था। म्यूजिक अच्छा है, और लैला गाना मुझे बहुत पसंद आया। मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 4.5 स्टार।"
एक अन्य दर्शक ने कहा, "अच्छी फिल्म है, इसे फैमिली के साथ देख सकते हैं। टाइगर और संजय दत्त की फाइटिंग मुझे पसंद आई। हरनाज की एक्टिंग अच्छी है। इसके गाने लैला और नयन दोनों मुझे पसंद आए। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 5 स्टार।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
गॉसिप्स
Advertisement
Traffic
Features


