Mobile,Smartphone का Pen Drive

आपने अधिकतर पेन ड्राइव का यूज अपने पीसी यानी कम्प्यूटर पर ही किया होगा लेकिन आपने अभी तक अपने मोबाइल या स्मार्टफोन में पेन ड्राइव यूज नहीं किया होगा जी हां, अब इनके लिये भी सोनी कंपनी एक पेन ड्राइव तैयार किया है जो आसानी से मोबाइल और स्मार्टफोन में लगाया जा सकेगा। ये पेन ड्राइव दुनिया की पहली ऎसी ड्राइव है जो मोबाइल और स्मार्टफोन में लग पायेगी और साथ ही इसे टैबलेट में भी प्रयोग में लिया जा सकता है। ये 2 इन वन डिवाइस, वाली यह पेन ड्राइव्स यूएसबी2.0 और माइक्रोयूएसबी कनेक्टर दोनों के लिए है। यही नहीं स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा यूजर्स इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए भी आसानी से कर सकते हैं।
गैजेट्स
Traffic
Features
