Micromax का पहला Canvas tablet लॉन्च

आप तो जानते ही हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने Nokia को खरीद लिया है लेकिन आपको याद हो तो एक समय था जब नोकिया इंडिया ही क्या पूरे ग्लोबल फोन मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान और पकड बना रखी थी। Nokia अपनी बैटरी लाइफ लंबी होने के कारण लोगों की पहली पंसद बनी हुई है। लेकिन आपने देखा होगा कि इस रेस में अब सैमसंग भी पीछे नहीं है और उन्होंने उसकी इस सत्ता को पूरी तरह से छीन लिया है। अब Samsung ने भी अपने नये और काफी आकर्षक फोनों को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन अब Samsung को भी कडी टक्कर देने के लिए "भारतीय सैमसंग" कही जाने वाली Micromax कंपनी ने भी अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। यही कारण है कि जिस तरह सैमसंग अपनी गैलेक्सी रेंज को विस्तृत करता जा रहा है वैसे ही Micromax भी अपनी कैनवस सीरीज में बढोत्तरी करता रहा है और अब उसने लॉंच की है अपनी पहली कैनवस टैबलेट।
गैजेट्स
Traffic
Features
