Advertisement
प्री दिवाली कार्निवाल में प्री ग्लोबल हेल्थ एंड इको-वेलनेस समिट 2025 से शुरू हुआ ‘प्रो प्लैनेट फ्यूचर’ का सफर

उत्सव का रंग तब और गहराया जब ब्रांड एंबेसडर दीप्ति चौधरी सैनी, मीनाक्षी राठौर और निर्भय वाधवा ने मिलकर स्वास्थ्य सेवा और वेलनेस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों, अस्पतालों और संस्थानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन हुआ राजस्थानी लोक संगीत की धुनों पर — “राजस्थानी लय की रानी” मीनाक्षी राठौर की प्रस्तुति और लोक उस्ताद दारे खान (कमाइचा) तथा केशव शर्मा के धमाकेदार फ्यूजन परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर ने न केवल उत्कृष्टता का उत्सव मनाया बल्कि एक ऐसे भविष्य की नींव रखी जो सच में ‘प्रो प्लैनेट’ और ‘प्रो हेल्थ’ हो — जहाँ कल्याण केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे ग्रह का हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
लाइफस्टाइल
Advertisement
Traffic
Features


