Advertisement
लैक्मे फैशन वीक 2025 - बैड्स ऑफ बॉलीवुड फेम साहेर बंबा ने बताया क्या है उनके लिए फैशन

साहेर बंबा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने रिचा खेमका के लिए वॉक करने से पहले कुछ गहरी सांसे लीं, क्योंकि स्टेज पर वॉक करने से पहले आप थोड़ा नर्वस रहते हैं। मैं ट्रेंड्स फॉलो करने में काफी पीछे हूं। फैशन जितना कंफर्टेबल और सरल रहे, वही मैं फॉलो करती हूं।”
आर्यन खान के बारे में बात करते हुए साहेर ने कहा, “आर्यन खान बहुत शांत हैं और फनी भी हैं। वो सेट पर बहुत शरारत भी करते हैं। आर्यन के बारे में बहुत लोगों को पता नहीं है कि वो बहुत ही अच्छी मिमिक्री करते हैं। किसी भी एक्टर का नाम ले लो तो वह हूबहू उनकी तरह एक्टिंग करने लगते हैं।”
साहेर ने शाहरुख खान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “शाहरुख खान की बात करूं तो जितना भी मैंने उनके साथ वक्त बिताया वह बहुत ही स्पेशल है। एक बार हम उनके साथ पार्टी कर रहे थे, उनके सारे गानों पर डांस कर रहे थे। वह पल मेरे लिए यादगार रहा। वह बहुत ही विनम्र और भद्र इंसान हैं।”
अपने दिवाली प्लान के बारे में बात करते हुए साहेर ने कहा कि उनका दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान है। वह कई बॉलीवुड दिवाली पार्टी में भी जाएंगी। साथ ही, वह दिवाली के लिए शिमला भी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह इस त्योहार को अपने परिवार के साथ भी सेलिब्रेट करने अपने होमटाउन जाएंगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
लाइफस्टाइल
Advertisement
Traffic
Features


