How to take care of aloe vera plant-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 2:09 pm
Location
Advertisement

कैसे करें एलोवेरा के पौधे की देखभाल

khaskhabar.com : शनिवार, 04 मार्च 2023 09:06 AM (IST)
कैसे करें एलोवेरा के पौधे की देखभाल
एलोवेरा एलो जीनस में एक रसीले पौधे की प्रजाति है। पौधे में बिना तने या बहुत छोटे तने वाले पत्ते होते हैं जो पौधे के केंद्रीय तने से निकलते हैं। पत्ती का किनारा छोटे दाँतों से दाँतेदार होता है। एलोवेरा के लिए अप्रत्यक्ष धूप (या कृत्रिम धूप) की आवश्यकता होती है। सीधी धूप पौधे को सुखा सकती है और इसकी मांसल पत्तियों को पीला कर सकती है, इसलिए यदि आपका एलो विशेष रूप से धूप वाले स्थान पर है, तो आपको इसे अधिक बार पानी देने की आवश्यकता हो सकती है।

सर्दियों के समय अपने गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए आपको सभी पौधों पर ध्यान देना जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में तापमान बहुत कम हो जाता है। एलोवेरा के पौधे की देखरेख करना भी बेहद जरूरी होता है वरना सर्दियों के मौसम में आपके एलोवेरा के पौधे को नुकसान पहुंच सकता है।

आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को बताएंगे कि आप कैसे एलोवेरा के पौधे का ध्यान रख सकते हैं।

बहुत अधिक पानी ना डालें
आपको सर्दियों में एलोवेरा के प्लांट में बहुत अधिक पानी को नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने से एलोवेरा का प्लांट बहुत जल्दी खराब होता है और उसकी जड़ें भी सडऩे लगती हैं। इस कारण से प्लांट मर भी सकता है। सर्दियों में अगर आपको एलोवेरा के प्लांट में उसकी मिट्टी बहुत अधिक सूखी हुई नजर आती है तो आप प्लांट को पानी दे सकती हैं। आपको एक दिन प्लांट में पानी डालने के बाद सर्दियों में कम से कम दो दिन तक पानी नहीं डालना चाहिए। सर्दियों में आपको एलोवेरा का प्लांट वहां रखना चाहिए जहां पर अधिक धूप भी आती हो। इससे प्लांट में अगर अतिरिक्त पानी होगा तो वह सूख जाएगा।

कैसे डालें खाद
आपको पौधों में बहुत अधिक खाद नहीं डालनी चाहिए। अगर आप बहुत अधिक खाद डालेंगे तो इससे भी आपके एलोवेरा के पौधे को नुकसान पहुंचेगा। इससे पौधे को कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं। आपको रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का ही यूज करना चाहिए। आप सब्जियों के छिलके को जैविक खाद के रूप में यूज कर सकते हैं।

पौधे की सफाई करें
एलोवेरा के पौधे पर गंदगी भी अधिक जम जाती है। ऐसे में आप एक साफ कपड़े की मदद से एलोवेरा की पत्तियों को साफ कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको पौधे की उन अतिरिक्त पत्तियों को निकाल देना चाहिए जो बाकी पत्तियों को खराब कर सकती हैं। इसे फेंकने की जगह आप स्टोर भी कर सकते हैं और फिर इसका किसी अन्य काम में उपयोग भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement