Advertisement
तुलसी पत्तों से बने हेयर मास्क से आएगी आपके बालों में नई जान, रूखे बेजान नजर आएंगे सिल्की और शाइनी
इसके लिए महिलाएँ महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन वे भी कोई खास फायदा नहीं पहुँचा पाते हैं। यदि आप अपने बालों को सिल्की और शाइनी पाना चाहती हैं तो आपको महंगे हेयर प्रोडक्टस के स्थान घरेलू नुस्खों का प्रयोग करना चाहिए।
आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को तुलसी से बने 3 हेयर मास्क बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जो आपके बेजान और कमजोर बालों में जान डाल देंगे। आइए जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका।
तुलसी और दही का मास्क
पहला नुस्खा तुलसी और दही से बना हेयर मास्क है जिसमें और भी फायदेमंद सामग्री को शामिल किया गया है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए निम्नांकित चीजों की आवश्यकता होती है—
तुलसी पेस्ट- 1 चम्मच
आंवला पाउडर- 1 चम्मच
दही- 2 चम्मच
ऐसे बनाएँ मास्क
सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें तुलसी पेस्ट, आंवला पाउडर और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब समय पूरा हो जाए तो हेयर वॉश कर लें। ये हेयर मास्क आपके बालों को मॉइस्चराइज करने, हेयर फॉल से लड़ने और डैंड्रफ की समस्या को ठीक करने में मदद करेगा।
तुलसी और मेथी से बना हेयर मास्क
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए मेथी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसलिए भावना मेहरा का दूसरा नुस्खा तुलसी और मेथी से बना हेयर मास्क है। आइए जानते हैं इस बनाने के लिए और किन चीजों की जरूरत है-
तुलसी की पत्तियां- 1/2 कप
मेथी पाउडर- 2 चम्मच
मेथी का पानी- जरूरत अनुसार
ऐसे करें तैयार
आप एक मिक्सी लें और उसमें तुलसी की पत्तियां, मेथी और मेथी का पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 45 मिनट तक लगा रहने दें। जब समय पूरा हो जाए तो हेयर वॉश कर लें। देखिए कैसे एक बार के इस्तेमाल के बाद ही आपके बालों में जान आ गई है। ये हेयर मास्क आपके बालों के पतलेपन को ठीक करने और जड़ों को मजबूती देने का काम करेगा।
नारियल के तेल में मिलाएं तुलसी
नारियल का तेल हमारे बालों को नरिश करने में मदद करता है और उन्हें जड़ से मजबूती देता है। वैसे इस मास्क के लिए आप नारियल के तेल के स्थान पर बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं इनसे हेयर मास्क कैसे बनाएं-
तुलसी की पत्ती- 1 कप
नारियल/बादाम का तेल- 2 चम्मच
ऐसे तैयार करें मास्क
सबसे पहले आप तुलसी की पत्तियों का पेस्ट तैयार कर लें। अब उसे तेल के साथ मिक्स करें और हेयर मास्क तैयार लें। तैयार पेस्ट को आप अपने बालों पर लाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। समय पूरा होने के बाद हेयर वॉश कर लें। देखें कैसे आपके बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है।
नोट: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य और सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
लाइफस्टाइल
Advertisement