Aaqib Javed appointed as Pakistans interim red-ball coach after Gillespies resignation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 22, 2025 4:32 am
Location
Advertisement

गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान का अंतरिम रेड-बॉल कोच नियुक्त किया गया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 दिसम्बर 2024 12:20 PM (IST)
गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान का अंतरिम रेड-बॉल कोच नियुक्त किया गया
लाहौर । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनको इस साल अप्रैल में पाकिस्तान टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आकिब जावेद को टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है।


गिलेस्पी की आखिरी कोचिंग सीरीज में, पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी।

फिलहाल, पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे और फिर बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी।

आकिब जावेद का पहला काम इस दौरे के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कोचिंग होगा। पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में होगा।

पाकिस्तान फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है और अगले साल के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। इस साइकिल में उनके पास चार टेस्ट मैच बाकी हैं।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है और हाल ही में श्रीलंका को 2-0 से हराने के बाद फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार बन गया है।

आकिब जावेद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 22 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट मैचों में 54 विकेट लेने के अलावा जावेद ने 163 वनडे मैचों में 182 विकेट भी हासिल किए हैं। उनको एक शानदार तेज गेंदबाज माना जाता था जिनके पास बढ़िया यॉर्कर गेंद थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement