Advertisement
हमास हमले पर बनी 'वी विल डांस अगेन' डॉक्यूमेंट्री ने जीता एमी अवॉर्ड

यारीव मोजर ने अवॉर्ड लेते समय अपने भाषण में कहा, "आज रात तक 620 दिन हो चुके हैं जब से इजरायलियों और गाजा के फिलिस्तीनियों को भयानक दर्द और तकलीफ झेलनी पड़ रही है। यह सब 7 अक्टूबर को हमास के हमले से शुरू हुआ था। 'वी विल डांस अगेन' डॉक्यूमेंट्री दिखाती है कि उस दिन क्या हुआ था।"
मोजर ने अपने भाषण में बताया कि इस फिल्म की एक निर्माता, मिशल वीट्स, इस हफ्ते घायल हो गईं जब उनके तेल अवीव शहर स्थित घर पर ईरान की मिसाइल गिरी। इस हमले में मिशल घायल हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।
अवॉर्ड समारोह में मोजर के साथ फिल्म टीम के अन्य लोग भी शामिल रहे। इस दौरान एक मां भी आईं, जिनकी बेटी उस हमले में मारी गई थी। नतालिया कैसरोटी की 21 साल की बेटी केशेत कैसरोटी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए हमले का शिकार हुई थीं। साथ ही, दो ऐसे लोग भी मंच पर आए जो उस हमले से बच गए थे और फिल्म में दिखाए गए हैं।
मोजर ने कहा, ''हम यह अवॉर्ड उन सभी बंदियों को समर्पित करते हैं जो अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिन्हें सुरक्षित और घर जल्दी वापस लाना चाहिए। हम चाहते हैं कि यह खूनखराबा खत्म हो जाए। यह युद्ध खत्म होना चाहिए। यह युद्ध न तो इजरायली सरकार के फायदे के लिए होना चाहिए और न ही हमाल आतंकवादी समूह के लिए।''
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
हॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


