Advertisement
नाटू नाटू के सिंगर्स ने रिहाना से की मुलाकात, कहा यादगार रहा पल

हैदराबाद। 95वें एकेडमी अवार्डस के मौके पर ऑस्कर विनर सॉन्ग 'नाटू नाटू' के सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज की मुलाकात हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना से हुई। इस मुलाकात की तस्वीर काल भैरव ने सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में सुपरस्टार सिंगर के साथ राहुल सिप्लिगुंज और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित भी पोज देते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, मेरे पास शब्द नहीं है इसे बयां करने के लिए। एक ऐसी कलाकार, जिसे हमने हमेशा देखा और उसकी तारीफ की! मेरी प्रेरणा, मेरी क्वीन रिहाना।
उन्होंने लिखा, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उन्हें कितना प्यार करता हूं। मैनें उन्हें लाखों बार सुना होगा। ये यादगार पल हमेशा मेरे दिल में रहेगा।''
काल भैरव ने आगे लिखा है कि जब रिहाना ने पिछली रात परफॉर्म किया तो 'नाटू नाटू' टीम सचमुच उनके परफॉर्मेस में खो गई।
बारबाडियन सिंगर ने अवॉर्ड्स शो में 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ऑस्कर नॉमिनेटेड सॉन्ग 'लिफ्ट मी अप' पर परफॉर्म किया।
रिहाना, जो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाली है, ने एक कट-आउट गाउन के जरिए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।
इसी बीच राहुल सिप्लिगुंज ने रिहाना के साथ अलग से ली गई एक तस्वीर भी शेयर की।
राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा, वाह! मैं एक बहुत ही खूबसूरत दिल वाली अमेजिंग लेडी से मिला हूं। आपकी विनम्रता को देखकर हैरान हूं और आप कितनी डाउन टू अर्थ हैं। ये मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला यादगार पल है। ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
1/2
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
हॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
