If we dont make mistakes, we can never learn: Kate Winslet-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:54 am
Location
Advertisement

यदि हम गलतियां नहीं करते हैं, तो हम कभी नहीं सीख सकते : केट विंसलेट

khaskhabar.com : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 11:43 AM (IST)
यदि हम गलतियां नहीं करते हैं, तो हम कभी नहीं सीख सकते : केट विंसलेट
लॉस एंजेलिस । ऑस्कर जीत चुकीं दिग्गज अभिनेत्री केट विंसलेट ने युवा और उभरती अभिनेत्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें गलती करने की चिंता नहीं करनी चाहिए।


जब उनसे पूछा गया कि वे नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों को क्या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्होंने बताया, “यह बहुत अच्छा सवाल है, क्योंकि मैं हमेशा सलाह देती रहती हूं। सबसे अहम बात ये है कि गलतियां करना भी जरूरी है। अगर हम गलतियां नहीं करेंगे, तो कुछ भी नया सीख नहीं पाएंगे।"

उन्होंने कहा, "हर कोई गलतियां करता है, और परफेक्ट जैसा कुछ नहीं होता। बस खुद पर भरोसा रखें और खुद के साथ सच्चे रहें। अगर वे खुद के साथ सच्चे रह सकते हैं, तो उन्हें हमेशा एक आधार मिल जाएगा जो उन्हें जमीन से जोड़े रखेगा।"

जब केट से पूछा गया कि वे अपनी गलतियों से कैसे निपटती हैं, तो उन्होंने कहा, "सच में, मुझे खुद पर भरोसा रखना होता है और आगे बढ़ते रहना होता है। मैं कोशिश करती हूं कि खुद पर सख्त न रहूं। महिलाओं के लिए यह आम बात है कि हम खुद पर बहुत सख्त होते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह खुद की एनर्जी बर्बाद करने जैसा है, और मैं कभी नहीं चाहूंगी कि जीवन में पीछे मुड़कर देखूं और सोचूं कि काश मैंने खुद पर थोड़ा और दयालु रुख अपनाया होता। मैं अभी से ही ऐसा करना चाहती हूं और हमेशा ऐसा ही करना चाहती हूं।"

इस साल की शुरुआत में, शैलेन वुडली ने भी केट विंसलेट की तारीफ की थी कि उन्होंने उन्हें कैसे जमीन से जुड़े रहने में मदद की। 32 वर्षीय अभिनेत्री ने 'डाइवर्जेंट' और 'इनसर्जेंट' फिल्मों में केट के साथ काम किया था और उनकी सलाह को आज भी याद करती हैं।

‘द ड्रयू बैरीमोर शो’ में शैलेन ने साझा किया, “केट बहुत ही वास्तविक हैं, वे जैसी हैं वैसी ही रहती हैं और खुद को लेकर कोई दिखावा नहीं करतीं। उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उसे सम्मान के साथ अपनाया है।”

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement