Hollywood film Ice Road 2: Road to the Sky will be shot in Chamba Pangi from 15 to 28 October-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 8:51 am
khaskhabar
Location
Advertisement

हॉलीवुड फिल्म Ice Road 2: Road to the Sky की 15 से 28 अक्टूबर तक होगी चंबा पांगी में शूटिंग

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 अक्टूबर 2023 1:22 PM (IST)
हॉलीवुड फिल्म Ice Road 2: Road to the Sky की 15 से 28 अक्टूबर तक होगी चंबा पांगी में शूटिंग
चम्बा। कुछ तो खास है चंबा की हसीन वादियों में, हॉलीवुड फिल्म निर्माता काफी अरसे के बाद यहां आ रहे हैं फिल्म शूटिंग के लिए। हॉलीवुड फिल्म Ice Road 2 : Road to the Sky की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आसपास और पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे। जिसकी अनुमति अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई है।

चलो चंबा अभियान और चंबा अचंभा के तहत जिला की खूबसूरत वादियों व अनछुए क्षेत्रों को उजागर करने की दृष्टिगत प्रशासन के अथक प्रयास आज फलीभूत होते नजर आ रहे हैं। हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने को लेकर उत्सुक हैं।
उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म शूटिंग के संदर्भ में उपायुक्त ने फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आवश्यक कदम उठाने व सहयोग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement