Grammy Awards: Ozzy Osbourne wins Best Metal Performance and Best Rock Album-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 2:31 pm
Location
Advertisement

ग्रैमी अवार्डस : ओजी ऑस्बॉर्न ने बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस और बेस्ट रॉक एल्बम का जीता अवॉर्ड

khaskhabar.com : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023 2:27 PM (IST)
ग्रैमी अवार्डस : ओजी ऑस्बॉर्न ने बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस और बेस्ट रॉक एल्बम का जीता अवॉर्ड
#grammy awards लॉस एंजेलिस | ब्रिटिश रॉक लेजेंड ओजी ऑस्बॉर्न ने 65वें एनुअल ग्रैमी अवार्डस में धूम मचा दी। ऑजबॉर्न को दो अवॉर्ड्स मिले, जिसमें पहला 'डिग्रेडेशन रूल्स' सॉन्ग के लिए बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस अवॉर्ड और दूसरा 'पेशेंट नंबर 9' एल्बम के लिए बेस्ट रॉक एल्बम अवॉर्ड शामिल है। ओजी ने ब्लैक कीज, एल्विस कॉस्टेलो एंड द इम्पोस्टर्स, आइडल्स, मशीन गन केली और स्पून पर बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस अवॉर्ड जीता। प्रॉड्यूसर एंड्रयू वाट ने एल्बम के सपोर्ट के लिए दिवंगत टेलर हॉकिन्स और जेफ बेक की ओर से अवॉर्ड स्वीकार किया।
ओस्बॉर्न ने हाल ही में घोषणा की कि वह यात्रा समाप्त कर चुके है। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे टूरिंग के दिन इस तरह खत्म होंगे। मेरी टीम वर्तमान में नए आइडियाज के साथ आ रही है कि मैं बिना यात्रा किए बिना परफॉर्म कर सकूंगा।
65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्डस का आयोजन क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना, लॉस एंजिल्स में किया जा रहा है। यह बेस्ट रिकॉर्डिग, कम्पोजीशन और आर्टिस्ट को मान्यता देता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement