Deadpool and Wolverine: Ryan Reynolds biggest opening film of his career-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 11, 2024 10:42 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

डेडपूल एंड वूल्वरिन: रयान रेनॉल्ड्स के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी

khaskhabar.com : सोमवार, 29 जुलाई 2024 12:31 PM (IST)
डेडपूल एंड
वूल्वरिन: रयान रेनॉल्ड्स के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी
हॉलीवुड फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दुनियाभर के दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। ह्यूग जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स की यह फिल्म घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर आर-रेटेड कैटेगरी की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। रयान रेनॉल्ड्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म के उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग और कई अन्य रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।


रयान रेनॉल्ड्स डेडपूल और वूल्वरिन को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'यह समझना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इस वीकेंड फिल्म देखने आए सभी लोगों का शुक्रिया।' डेडपूल और वूल्वरिन रयान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

ह्यू जैकमैन ने भी फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी वूल्वरिन की एक फैन आर्ट शेयर की। इसमें वे एक फ्रेम की हुई तस्वीर को बड़ी उत्सुकता से देख रहे हैं। इस पर लिखा है, 'दुनिया की नंबर 1 मूवी।' जैकमैन ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वूल्वरिन और डेडपूल दुनिया की नंबर 1 मूवी है। आप सभी का शुक्रिया।' रयान रेनॉल्ड्स ने भी निर्देशक शॉन लेवी की एक पोस्ट शेयर की और लिखा, 'मैं नहीं बता सकता कि शॉन लेवी के साथ काम करना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से या पेशेवर रूप से सबसे अच्छी बात है। इसलिए मैं इसे ड्रॉ कहूंगा।'

डेडपूल और वूल्वरिन के निर्देशक शॉन लेवी ने लिखा, 'आठ साल पहले रयान रेनॉल्ड्स ने डेडपूल के साथ खेल को बदल दिया। उन्होंने आर-रेटेड ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया और सुपरहीरो जॉनर को भी नया रूप दिया। आज उन्होंने अपना ही बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उन्होंने फिर से डेक बदल दिया है।'

26 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 66.85 करोड़ और विदेशों में 2000 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म 200 मिलियन डॉलर यानी 15 अरब भारतीय रुपए के बजट में बनी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement