Brad Pitt was thrown out of the first film, told the reason-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:21 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

पहली फिल्म से बाहर कर दिए गए थे ब्रैड पिट, बताई वजह

khaskhabar.com: बुधवार, 25 जून 2025 1:58 PM (IST)
पहली फिल्म से बाहर कर दिए गए थे ब्रैड पिट, बताई वजह
लॉस एंजिल्स । हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने अपनी पहली फिल्म के सेट पर हुए एक वाकये को याद किया। एक्टर ने बताया कि उन्हें वहां से निकाल दिया गया था। 1987 में आई फिल्म ‘नो मैन्‍स लैंड’ में उन्होंने वेटर की भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्हें बिना क्रेडिट के काम करना था। अभिनेता ने बताया कि स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड का कार्ड पाने की कोशिश में उन्होंने सीन के दौरान अचानक एक डायलॉग बोल दिया, जिससे सेट पर हंगामा मच गया था। पिट ने डैक्स शेपर्ड के आर्मचेयर एक्सपर्ट पॉडकास्ट में बताया, "एक रेस्तरां का सीन था, जिसमें चार्ली शीन और डीबी. स्वीनी लीड रोल में थे। मैं वेटर था और मुझे सिर्फ शैंपेन लाकर डालना था। मुझे बताया गया कि बोतल को कैसे पकड़ना, खोलना और पोंछना है। लेकिन, मौके का फायदा उठाते हुए मैंने एक्ट्रेस के लिए शैंपेन डालते समय पूछ लिया, 'क्या आप कुछ और लेना चाहेंगी?' यह सुनते ही डायरेक्टर चिल्लाए कट! कट! कट।"
पिट ने हंसते हुए कहा, "पहला असिस्टेंट डायरेक्टर दौड़कर आया और बोला, 'तुमने फिर से ऐसा किया, तुम बाहर हो जाओ!' उस रात मैं बहुत शर्मिंदा हुआ।"
उन्होंने बताया कि एसएजी कार्ड पाना उस समय कितना मुश्किल था। उन्होंने बताया, "बिना कार्ड के काम नहीं मिलता था और बिना काम के कार्ड नहीं मिलता था। यह एक मुश्किल स्थिति थी।"
इसके अलावा, पिट ने यह भी साझा किया कि अगर उन्हें अपने पुराने समय में जाने का मौका मिले, तो वे खुद को सलाह देंगे कि "अपनी आंतरिक आवाज पर भरोसा करें।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने शुरुआती सालों में बहुत परेशान रहता था। मैं सोचता था कि मैं समय बर्बाद कर रहा हूं। लेकिन, अब मुझे लगता है कि बस अपनी आवाज पर यकीन करना चाहिए।"
ब्रैड पिट 'फाइट क्लब' (1999), 'मिस्टर एंड मिसेज शर्मा' और 'मनीबॉल' जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement