Thomson invests Rs 200 crore in new washing machine plant in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 4:54 pm
Location
Advertisement

थॉमसन ने भारत में नए वाशिंग मशीन प्लांट में 200 करोड़ रूपए निवेश किए

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 मई 2023 5:51 PM (IST)
थॉमसन ने भारत में नए वाशिंग मशीन प्लांट में 200 करोड़ रूपए निवेश किए
नई दिल्ली। फ्रांसीसी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन ने गुरुवार को भारत में वाशिंग मशीन प्लांट में 200 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक निर्माता सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, जो अवनीत सिंह मारवाह की अध्यक्षता में भारत में थॉमसन का ब्रांड लाइसेंसधारी है, ने अपने अत्याधुनिक प्लांट के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

मारवाह ने एक बयान में कहा, प्लांट में 200 करोड़ रुपये के हमारे नए निवेश और फ्लिपकार्ट के साथ हमारे सहयोग के साथ, हम इस कैटगरी में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए आश्वस्त हैं।

निवेश की घोषणा के साथ, कंपनी ने रियलटेक प्रोसेसर के साथ नए एफए सीरीज टीवी, 4के डिस्प्ले वाले गूगल टीवी और सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की एक नई सीरीज भी लॉन्च की।

नई एफए सीरीज एंड्रायड 11 के साथ आती है और 32-इंच, 40-इंच और 42-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है, जबकि 4के डिस्प्ले के साथ गूगल टीवी की नई सीरीज 43-इंच और 50-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है।

थॉमसन की सेमी-ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन सीरीज की नई रेंज 9 किग्रा, 10 किग्रा, 11 किग्रा और 12 किग्रा में उपलब्ध है।

नए एफए सीरीज टीवी की कीमत 10,499 रुपये (32 इंच), 15,999 रुपये (40 इंच) और 16,999 रुपये (42 इंच) है, जबकि नए गूगल टीवी की कीमत 22,999 रुपये (43 इंच) और 27,999 रुपये (50 इंच) है।

इसके अलावा, सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की नई रेंज की कीमत 9499 रुपये (9 किलोग्राम), 10,999 रुपये (10 किलोग्राम), 11,999 रुपये (11 किलोग्राम) और 12,999 रुपये (12 किलोग्राम) है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement