Samsung to launch next-gen Galaxy SmartTag soon: Report-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 2:17 am
Location
Advertisement

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी स्मार्टटैग : रिपोर्ट

khaskhabar.com : सोमवार, 13 मार्च 2023 1:06 PM (IST)
सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी स्मार्टटैग : रिपोर्ट
सैन फ्रांसिस्को | टेक दिग्गज सैमसंग इस साल के अंत में नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी स्मार्टटैग लॉन्च करेगा। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज का पहला ऑब्जेक्ट ट्रैकर, गैलेक्सी स्मार्टटैग 2021 में जारी किया गया था।

कंपनी ने दो सालों में डिवाइस का अपडेट वर्जन जारी नहीं किया है। हालांकि, अब सैमसंग सेकंड जेनरेशन के गैलेक्सी स्मार्टटैग लाइनअप को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकता है।

अपकमिंग ऑब्जेक्ट ट्रैकर में अनधिकृत ट्रैकिंग को रोकने के लिए बेहतर वायरलेस रेंज, बीपर वॉल्यूम और उन्नत सुरक्षा उपायों के साथ आने की उम्मीद है।

टेक जायंट नेक्स्ट-जेनरेशन के लिए गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी वॉच 6 के साथ अपने नए गैलेक्सी स्मार्टटैग का अनावरण करेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी इवेंट के दौरान कंपनी अपने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन- गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 का अनावरण कर सकती है।

टेक दिग्गज ने 2021 में 29.99 डॉलर में मौजूदा गैलेक्सी स्मार्टटैग लॉन्च किया था।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement