Samsung sells over 1.2 mn Galaxy devices worth Rs 1,000 cr in 24 hours-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:16 am
Location
Advertisement

सैमसंग ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के फोन बेचे

khaskhabar.com : रविवार, 25 सितम्बर 2022 11:53 PM (IST)
सैमसंग ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के फोन बेचे
नई दिल्ली । सैमसंग इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने त्योहारी सेल के दौरान पहले दिन भारत में 12 लाख से अधिक गैलेक्सी डिवाइस के फोन बेचे, जिसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। स्मार्टफोन की गैलेक्सी सीरीज, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सबसे अधिक मांग वाले फोन में से एक थी।

मूल्य के लिहाज से सैमसंग ने 24 घंटे में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के गैलेक्सी डिवाइस बेचे।

कंपनी के मुताबिक, गैलेक्सी एम13 बेस्टसेलर रहा, जबकि हाल ही में लॉन्च किया गया गैलेक्सी एम32 प्राइम एडिशन अमेजन के किकस्टार्टर सौदों के लिए उपभोक्ताओं की शीर्ष पसंद था।

कंपनी के मुताबिक, "गैलेक्सी एम33 अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला 5जी स्मार्टफोन था। अमेजन पर साल की सबसे बड़ी डील गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस20 एफई अमेजन पर प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वालों में से थे।"

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज के पहले दिन, सैमसंग ने प्लेटफॉर्म पर अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना कर दिया।

गैलेक्सी एफ13 4जी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वालों में से था, जबकि गैलेक्सी एफ23 फ्लिपकार्ट पर 5 जी स्मार्टफोन था।

कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी एस21 एफई और गैलेक्सी एस 22 प्लस ने फ्लिपकार्ट पर प्रीमियम सेगमेंट की बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया।

सैमसंग ने कहा कि वह देश में अपने 5जी और समग्र स्मार्टफोन नेतृत्व को मजबूत करने के लिए भी तैयार है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement