Advertisement
मुनाफे से घाटे में आई मोबिक्विक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुआ 6.6 करोड़ रुपये का नुकसान
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने 14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। इससे पहले के वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23) में कंपनी ने 83.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी की संचालन से आय 342.2 करोड़ रुपये रही है। अगर 3.5 करोड़ रुपये की अन्य आय को भी मिला दिया जाए तो समीक्षा अवधि के दौरान मोबिक्विक की कुल आय 345.8 करोड़ रुपये रही है।
कंपनी की परिचालन से आय वित्त वर्ष 2023-24 में 875 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में 539.5 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी द्वारा 343.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस दौरान कंपनी ने पेमेंट गेटवे पर 127.6 करोड़ रुपये, कर्मचारियों के फायदे के लिए 39.2 करोड़ रुपये और बिजनेस प्रमोशन के लिए 33.7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
इसके अलावा अप्रैल से जून अवधि में कंपनी की लेंडिंग ऑपरेशनल लागत 93.4 करोड़ रुपये रही है।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का खर्च 853 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में 617 करोड़ रुपये था।
मोबिक्विक द्वारा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल किए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में आईपीओ का इश्यू घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया गया है, यह पहले 700 करोड़ रुपये था।
कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक आम निवेशकों के लिए खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 265 रुपये से लेकर 279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गैजेट्स
Advertisement