Meta to stop cross-messaging between Instagram and Facebook-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:24 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

इंस्टाग्राम, फेसबुक के बीच क्रॉस-मैसेजिंग बंद करेगा मेटा

khaskhabar.com : बुधवार, 06 दिसम्बर 2023 10:57 AM (IST)
इंस्टाग्राम, फेसबुक के बीच क्रॉस-मैसेजिंग बंद करेगा मेटा
नई दिल्ली। मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के बीच क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन चैट बंद करने की घोषणा की है।


कंपनी ने इस कदम के पीछे का कोई कारण नहीं बताया लेकिन यह यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट (डीएमए) से संबंधित हो सकता है, जिसके लिए बिग टेक कंपनियों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की पेशकश करने की आवश्यकता होती है।

दिसंबर 2023 के मध्य से, यूजर्स अब इंस्टाग्राम पर फेसबुक अकाउंट से चैट नहीं कर पाएंगे।

कंपनी ने एक अपडेट में कहा, "एक बार क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन उपलब्ध नहीं होने पर, आप इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट के साथ नई कन्वर्सेशन या कॉल शुरू नहीं कर पाएंगे।"

मेटा ने कहा, "इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा फेसबुक अकाउंट के साथ की गई कोई भी मौजूदा चैट केवल पढ़ी जा सकेंगी, भले ही इन फेसबुक अकाउंट्स को चैट से हटा दिया जाए।"

इसका मतलब है कि आप और इंस्टाग्राम अकाउंट वाले अन्य लोग इन चैट में नए मैसेज नहीं भेज सकेंगे।

फेसबुक अकाउंट आपके एक्टिविटी स्टेटस या आपने कोई मैसेज देखा है या नहीं, यह नहीं देख पाएंगे।

कंपनी ने बताया, ''फेसबुक अकाउंट्स के साथ आपकी कोई भी मौजूदा चैट फेसबुक या मैसेंजर पर आपके इनबॉक्स में नहीं जाएगी। फेसबुक अकांउट्स के साथ बातचीत जारी रखने के लिए, आप अपने फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर या फेसबुक पर उनके साथ एक नई चैट शुरू कर सकते हैं।''

यह संभव है कि मैसेंजर के भीतर डीएमए-कंप्लायंस इंटरऑपरेबिलिटी के लिए बेहतर तैयारी के लिए मेटा इस सर्विस क्रॉस-ऐप चैटिंग फीचर को डिस्कनेक्ट कर रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement