Meta testing the reels on the Quest headset-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 7:03 pm
Location
Advertisement

क्वेस्ट हेडसेट पर रील्स का परीक्षण कर रहा मेटा

khaskhabar.com : शनिवार, 10 जून 2023 11:38 AM (IST)
क्वेस्ट हेडसेट पर रील्स का परीक्षण कर रहा मेटा
सैन फ्रैंसिस्को। मेटा ने क्वेस्ट हेडसेट पर शॉर्ट-वीडियो फीचर 'रील्स' का परीक्षण शुरू कर दिया है। मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने शुक्रवार को मेटा के प्रसारण चैनल पर घोषणा की, हम रील्स ऑन क्वेस्ट का परीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें बताया गया कि वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में रील कैसी दिखेगी।

पिछले हफ्ते जुकरबर्ग ने नेक्स्ट जेनरेशन वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 'क्वेस्ट 3' पेश किया था, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा।

128जीबी हेडसेट 499.99 डॉलर की कीमत से शुरू होता है और यूजर्स को अतिरिक्त स्टोरेज का विकल्प भी देगा।

इसमें अगली पीढ़ी का स्नैपड्रैगन चिपसेट है जो क्वेस्ट 2 में पिछली पीढ़ी के स्नैपड्रैगन जीपीयू के मुकाबले दोगुने से अधिक ग्राफिकल प्रदर्शन प्रदान करता है।

कंपनी ने कहा, क्वेस्ट 3 पर, हमारी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास मेटा रियलिटी तकनीक आपको अपनी भौतिक दुनिया को आभासी रूप से मिश्रित करने देती है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement