Google Redesigns Knowledge Panel to Get Larger Desktop Grid-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:21 pm
Location
Advertisement

गूगल ने बड़े डेस्कटॉप ग्रिड प्राप्त करने के लिए नॉलेज पैनल को किया रिडिजाइन

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2022 3:59 PM (IST)
गूगल ने बड़े डेस्कटॉप ग्रिड प्राप्त करने के लिए नॉलेज पैनल को किया रिडिजाइन
सैन फ्रांसिस्को, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| गूगल ने एक बड़ी डेस्कटॉप ग्रिप प्राप्त करने के लिए नॉलेज पैनल को फिर से डिजाइन किया है क्योंकि यह सर्च करते समय 'सबसे अधिक प्रासंगिक और उपयोगी जानकारी को हाइलाइट करके किसी विषय का पता लगाना आसान' बना देगा।

नॉलेज पैनल सूचना बॉक्स होते हैं जो गूगल पर तब दिखाई देते हैं जब उपयोगकर्ता नॉलेज ग्राफ में मौजूद संस्थाओं (लोगों, स्थानों, संगठनों, चीजों) की सर्च करते हैं।

उनका उद्देश्य उपलब्ध वेब कंटेंट के बारे में गूगल की समझ के आधार पर किसी विषय पर जानकारी का त्वरित स्नैपशॉट प्रदान करना है।

9टु5गूगल के अनुसार, ये हाइलाइट ग्रिड लेआउट में व्यवस्थित कार्ड का रूप ले लेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब एक बड़ा नॉलेज पैनल ग्रिड है जो तस्वीरों से शुरू होता है और उम्र, जीवनसाथी और सोशल मीडिया अकाउंट जैसी चीजों को हाईलाइट करता है।

इसके अलावा, एथलीटों को हाइट, नेट वर्थ और हालिया रीकैप वीडियो के लिए कार्ड भी मिल सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने अभी तक इस नए कार्ड को पूरी तरह से सभी नॉलेज पैनल श्रेणियों में या एक ही श्रेणी के सभी परिणामों में पूरी तरह से लागू नहीं किया है।

जानकारी के अलावा, गूगल 'ओपन वेब पर क्रिएटर्स के कंटेंट' को भी हाइलाइट करेगा।

टेक दिग्गज ने डेस्कटॉप पर अपने वेब ब्राउजर 'क्रोम' के लिए नए मेमोरी और ऊर्जा-बचत मोड को रिलीज करना भी शुरू कर दिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement