Creators can now make podcasts in YouTube Music-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 3:39 am
Location
Advertisement

क्रिएटर्स अब यूट्यूब म्यूजिक में बना सकेंगे पॉडकास्ट

khaskhabar.com : शुक्रवार, 17 मार्च 2023 1:00 PM (IST)
क्रिएटर्स अब यूट्यूब म्यूजिक में बना सकेंगे पॉडकास्ट
सैन फ्रांसिस्को। वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने शुक्रवार को घोषणा की कि अमेरिकी क्रिएटर अब यूट्यूब स्टूडियो में पॉडकास्ट बना सकते हैं और कंपनी के म्यूजिक ऐप में पॉडकास्ट का समावेश जल्द ही होने वाला है। कंपनी ने अपने टीम यूट्यूब अकाउंट से ट्वीट किया, "स्टूडियो डेस्कटॉप पर नए फीचर्स अब आपको एक नया पॉडकास्ट बनाने, मौजूदा प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट के रूप में सेट करने और अपने पॉडकास्ट के प्रदर्शन को मापने देते हैं।"

एक सपोर्ट पेज में, मंच ने उल्लेख किया कि 'एक पॉडकास्ट शो एक प्लेलिस्ट है और पॉडकास्ट एपिसोड उस प्लेलिस्ट में वीडियो हैं।'

क्रिएटर्स के पॉडकास्ट में केवल फुल-लेंग्थ वाले एपिसोड होने चाहिए, जिस क्रम में उनका कंज्यूम किया जाना चाहिए।

"यदि आपके पॉडकास्ट में कई सीजन हैं, तो उन्हें उसी पॉडकास्ट में शामिल करें।"

कंपनी ने आगे बताया कि कुछ प्लेलिस्ट पॉडकास्ट फीचर्स के लिए पात्र नहीं हैं, भले ही क्रिएटर उन्हें पॉडकास्ट के रूप में नामित करते हों।

अयोग्य कंटेंट में वह कंटेंट शामिल है जो क्रिएटर के स्वामित्व में नहीं हैं।

वर्तमान में 'यूट्यूब.कॉम/पॉडकास्ट' केवल यूएस में उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा, "यूट्यूब म्यूजिक ऐप में पॉडकास्ट शामिल करना जल्द ही अमेरिका में क्रिएटर्स के लिए आ रहा है।"

पिछले महीने, यूट्यूब के पॉडकास्टिंग प्रमुख काई चुक ने घोषणा की थी कि पॉडकास्ट जल्द ही यूट्यूब म्यूजिक पर उपलब्ध होगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement