Apple TV 4K may equip binned A15 chip-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:39 pm
Location
Advertisement

एप्पल टीवी 4के बिन्ड ए15 चिप से होगा लैस

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 नवम्बर 2022 3:45 PM (IST)
एप्पल टीवी 4के बिन्ड ए15 चिप से होगा लैस
सैन फ्रांसिस्को । एप्पल का तीसरी पीढ़ी का टीवी 4के कथित तौर पर पांच-कोर सीपीयू के साथ ए15 बायोनिक चिप के बिन्ड वर्जन से लैस है। मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक बिन्ड सीपीयू और फैनलेस डिजाइन होने के बावजूद, नया एप्पल टीवी ए12 बायोनिक चिप वाले पिछले टीवी 4के की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत तेज और कम धीमा है।

रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन निर्माता ने दावा किया कि नए एप्पल टीवी पर ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) का प्रदर्शन अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में 30 प्रतिशत तक तेज है, लेकिन टीवीओएस के लिए कोई जीपीयू बेंचमार्क एप्लिकेशन नहीं हैं।

पिछले महीने, टेक दिग्गज ने घोषणा की थी कि एप्पल टीवी 4के भारत में 14,900 रुपये से शुरू होगा।

4 नवंबर से इस डिवाइस को 30 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के एप्पल स्टोर्स में उपलब्ध करा दिया गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement