Apple sold two million iPhones in India in the holiday quarter, up 18 percent-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 12:28 pm
Location
Advertisement

छुट्टियों की तिमाही में एप्पल ने भारत में 20 लाख आईफोन्स बेचे, 18 प्रतिशत की वृद्धि

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 3:01 PM (IST)
छुट्टियों की तिमाही में एप्पल ने भारत में 20 लाख आईफोन्स बेचे, 18 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली | एप्पल ने 2022 की छुट्टियों की तिमाही (चौथी तिमाही) में भारत में 2 मिलियन यानि 20 लाख आईफोन बेचे, अपने प्रमुख डिवाइस के लिए 18 प्रतिशत की वृद्धि (तिमाही-दर-तिमाही) दर्ज की। नए डेटा में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। 2022 के लिए आईफोन्स की भारत की बाजार हिस्सेदारी 11 प्रतिशत की वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) के साथ 5.5 प्रतिशत तक पहुंच गई।

2021 के लिए, एप्पल आईफोन्स ने देश में 4.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 48 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की थी।

लेटेस्ट सीएमआर डेटा के अनुसार, आईफोन 14 सीरीज ने 2022 की चौथी तिमाही में 59 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की, इसके बाद आईफोन 13 सीरीज में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एप्पल ने चौथी तिमाही में भारत में 0.2 मिलियन आईपैडस बेचे, और आईपैड प्रो 2022 सीरीज ने 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

वर्तमान में, देश में कुल स्मार्टफोन बाजार में एप्पल का लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा है।

आईफोन निर्माता अब अगले 2-3 वर्षो में अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए भारत और वियतनाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

कूओ के अनुसार, एप्पल का लक्ष्य वर्तमान में सिंगल-डिजिट प्रतिशत की तुलना में भारत से 40-45 प्रतिशत आईफोन्स को शिप करना है।

जेपी मॉर्गन के मुताबिक, 2025 तक हर चौथा आईफोन भारत में बनाया जाएगा।

भारत के पास 2022 के अंत में आईफोन की कुल उत्पादन क्षमता का 10-15 प्रतिशत हिस्सा है।

दिसंबर के महीने में 1 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन निर्यात करने वाली एप्पल भारत की पहली स्मार्टफोन कंपनी बन गई है जो, वर्तमान में देश में आईफोन 12, 13, 14 और 14 प्लस बना रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement