Apple Intelligence will support Indian English from April-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:27 pm
Location
Advertisement

अप्रैल से एप्पल इंटेलीजेंस इंडियन इंग्लिश को करेगा सपोर्ट

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 11:26 AM (IST)
अप्रैल से एप्पल इंटेलीजेंस इंडियन इंग्लिश को करेगा सपोर्ट
नई दिल्ली । दुनिया की शीर्ष मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल अपने इंटेलिजेंस फीचर में तेजी से और अधिक भाषाओं को जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि अगले साल अप्रैल महीने से इसका सॉफ्टवेयर कई अन्य भाषाओं के साथ इंडियन इंग्लिश यानि भारतीय अंग्रेजी भाषा भी सपोर्ट करने लगेगा।


टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल ने घोषणा की है कि आईफोन, आईपैड और मैक उपयोगकर्ताओं के लिए एप्पल इंटेलिजेंस सुविधाओं का पहला सेट अब आईओएस 18.1, आईपैड ओएस 18.1 और मैक ओएस सिकुआ 15.1 के रिलीज के साथ एक मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध है।

बता दें कि एप्पल इंटेलिजेंस एक व्यक्तिगत इंटेलिजेंस प्रणाली है। यह भाषा और फोटो को समझ उसे क्रिएट करने के साथ ही रोजमर्रा के कार्यों को आसान और त्वरित बनाने के लिए जानकारी प्राप्त करती है। इसके साथ ही एप्पल एआई प्रणाली गोपनीयता बरकरार रखने में भी मदद करती है।

कंपनी ने कहा, "आज सुविधाओं का पहला सेट उपलब्ध हो गया है, तथा आने वाले महीनों में कई और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।"

इसी साल दिसंबर से, एप्पल इंटेलिजेंस ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यूके में स्थानीयकृत अंग्रेजी के लिए उपलब्ध होगा, और अप्रैल में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ स्थानीय भाषाओं को भी सपोर्ट देने लगेगा। इसके बाद इसमें कई और अपडेट आएंगे।

आईफोन निर्माता कंपनी ने कहा, "चीनी, अंग्रेजी (भारत), अंग्रेजी (सिंगापुर), फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई, पुर्तगाली, स्पेनिश, वियतनामी और अन्य भाषाओं को भी ये सपोर्ट करेगा।"

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, एप्पल इंटेलिजेंस आईफोन, आईपैड और मैक के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा। जो नए अनुभव और उपकरण प्रदान करता है, जो हमारे उपयोगकर्ताओं की जिंदगी को बदल कर रख देगा।

उन्होंने कहा, "एप्पल इंटेलिजेंस बरसों की मेहनत के बाद तैयार किया गया है। जिसका ध्येय एआई और मशीन लर्निंग को एप्पल जनरेटिव मॉडल के मूल में रखना है। ये हमारे उपयोगकर्ताओं को एक व्यक्तिगत इंटेलिजेंस सिस्टम देता है, जिसका उपयोग करना आसान है। यह उनकी गोपनीयता की रक्षा भी करता है।"

आईओएस, आईपैड ओएस और मैक ओएस में इंटीग्रेटेड है। जो यूजर्स को राइटिंग टूल के माध्यम से मेल, संदेश, नोट्स, पेज और थर्ड पार्टी एप्लिकेशन सहित री राइटिंग, प्रूफरीडिंग और टेक्स्ट का सारांश प्रस्तुत कर अपनी भाषा में लिखने की सहूलियत देता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement