Woman and son attacked with acid in Delhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 6:13 am
Location
Advertisement

दिल्ली में महिला और बेटे पर तेजाब से हमला

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 10:37 AM (IST)
दिल्ली में महिला और बेटे पर तेजाब से हमला
नई दिल्ली। दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला और उसके चार साल के बेटे पर तेजाब फेंक दिया। घटना गुरुवार शाम को उस समय हुई जब सड़क किनारे विक्रेता महिला साप्ताहिक बाजार में अपना सामान लगा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, हमलावर रात करीब 8 बजे पास के एक पार्क के अंदर से उसके पास पहुंचा और उस पर तेजाब फेंक दिया।

फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला ने पुलिस को केमिकल अटैक के बारे में बताया, जब वह फुटपाथ पर कपड़े बेच रही थी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें व्यक्तिगत दुश्मनी सहित सभी एंगल से घटना की जांच कर रही हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement