Advertisement
दूसरी पत्नी ने तलाक देने से मना किया तो तीन दोस्तो संग मिलकर पत्नी पर चलाई गोली, चारों गिरफ्तार
पीड़ित रीतू ने कहा के उसकी लव मैरेज दो साल पहले गुरविंदर सिंह से हुई थी उसका एक साल का बेटा भी है उसकी पहले शादी हुई थी और उसकी दो बेटियां भी है उसे पता नहीं था वह अपनी पहली पत्नी के चलते मुझे तलाक देने की मांग करने लगा माने मना किया तो उसने तंग परेशान करने लगा देर रात वह अपने तीन दोस्तो के साथ घर पर आया और दो गोलियां चलाई जिस में से एक मेरी टांग पर लगी। वही DSP रमनदीप सिंह ने कहा के रीतू के बयानों पे करवाई करते हुए रीतू के पति गुरविंदर सिंह ओर उनके तीन दोस्त तेजिंदर, हरमन ओर गुरसेवक सिंह को अवैध पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे रिमांड पर लेकर पुश ताश की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
मोगा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement