When the engagement was broken, the photo and video of the girl were edited and uploaded on social media, the accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 7, 2024 12:36 am
Location
Advertisement

सगाई टूटी तो लड़की के फोटो वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर किए अपलोड, आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 मई 2023 06:42 AM (IST)
सगाई टूटी तो लड़की के फोटो वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर किए अपलोड, आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर। पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर सगाई। लेकिन, कुछ समय बाद मनमुटाव होने पर सगाई टूटी तो नाराज युवक ने युवती के फोटो-वीडियो एडिटिंग कर सोशल मीडिया और अन्य साइटों पर अपलोड कर दिए।

रामगढ़ पुलिस टीम ने आरोपी सूरज लूणावत पुत्र मोती लाल निवासी नारायण गांव जिला पुणे महाराष्ट्र को डिटेन कर गिरफ्तार किया। कार्यवाहक एसपी मोटाराम आरपीएस ने बताया कि आरोपी को अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
बता दें कि युवती द्वारा महिला थाना में रिपोर्ट कर बताया कि अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी महाराष्ट्र निवासी सूरज से दोस्ती हुई थी, उसके बाद सगाई हो गई। कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव होने से सगाई टूट गई।
इसके बाद सूरज उसकी फोटो और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया और अन्य साइटों पर अपलोड कर धमकी देकर तंग कर रहा है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ रामगढ़ प्रेमा राम द्वारा शुरू किया गया। सीओ प्रियंका कुमावत के सुपरविजन व एसएचओ प्रेमाराम के नेतृत्व में एएसआई दमाराम,कॉन्स्टेबल विष्णु राम व करनाराम द्वारा महाराष्ट्र के पुणे जिले में आरोपी को तलाश कर दस्तयाब किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement