When she refused to marry a disabled girl, she strangled her to death, then hanged her from a tree, accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 9:04 am
khaskhabar
Location
Advertisement

शादी से मना किया तो दिव्यांग युवती की गला दबा हत्या की, फिर पेड़ से लटकाई, आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 18 सितम्बर 2023 10:27 PM (IST)
शादी से मना किया तो दिव्यांग युवती की गला दबा हत्या की, फिर पेड़ से लटकाई, आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़। देवगढ़ सर्कल के खूंटगढ़ गांव के जंगल में दिव्यांग युवती की हत्या कर लाश पेड़ से लटकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक कुलदीप गहलोत पुत्र केरीमल निवासी मंदसौर हाल बारावरदा थाना धमोतर को गिरफ्तार किया है। मामले में अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को बारावरदा निवासी भंवरलाल गुर्जर ने थाना धमोतर पर रिपोर्ट दी कि उसकी मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग भांजी बीते रोज दोपहर करीब 2:00 बजे घर पर किसी को बिना बताए कहीं चली गई। रिपोर्ट पर अंपायर दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इसी दौरान शनिवार को थाना देवगढ़ सर्कल के खूंटगड गांव के जंगल में एक युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली। जिसकी पहचान भंवरलाल ने अपनी भांजी के रूप में की।
एसपी कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग युवती की हत्या की घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा व सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ रठांजना मुंशी मोहम्मद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से आरोपी कुलदीप गहलोत को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के रोज वह युवती को बहला फुसलाकर खूंटगड के जंगल में ले गया। जहां उसने युवती पर शादी का दबाव बनाया। मना करने पर दोनों का झगड़ा हो गया। मृतका ने उसे धमकी दी थी कि वह अपने मामा को कहकर उसका गांव छुड़ा देगी। इस पर गुस्से में आकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसी के दुपट्टे से बांधकर पेड़ पर लटका दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement