Two smugglers arrested for smuggling cattle in truck to Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 7:50 pm
Location
Advertisement

ट्रक में गोवंश तस्करी कर हरियाणा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 17 मई 2023 08:37 AM (IST)
ट्रक में गोवंश तस्करी कर हरियाणा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार
करौली। कोतवाली हिंडौन पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बे में एक संदिग्ध आयशर ट्रक को रोक निर्दयता पूर्वक भरे एक मृत गोवंश समेत 13 गोवंश बरामद किए। ट्रक सवार दो तस्करों के पास से एक देशी कट्टा और तीन कारतूस भी जब्त किए गए।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि मंगलवार को थाना कोतवाली हिंडौन के एएसआई दिनेशचंद्र मय टीम के गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बे में करौली की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक आयशर को रोक चालक-परिचालक से नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम शाकिर मेव पुत्र आशू निवासी थाना मोड उटावड़ जिला पलवल हरियाणा और परिचालक ने अपना नाम मुकीम कुरैशी पुत्र अब्दुल गनी (22) निवासी थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा बताया।
ट्रक की तलाशी में कुल 13 गोवंश निर्दयतापूर्वक भरे मिले। इनमें 9 बछड़े व सांड और चार गाय थी, जिनमें एक बछड़ा मृत अवस्था में था। गौवंश तस्करों की तलाशी में एक देशी कट्टा और तीन कारतूस भी मिले। इस पर राजस्थान गोवंश अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत इन्हें गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement