अस्पताल पर फायरिंग और 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

जांच अभी जारी ही थी कि 9 मई को दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे और काउंटर पर खड़े व्यक्ति को एक पर्ची देकर चले गए। पर्ची में अस्पताल संचालक से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी और पैसे न देने पर शरीर पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। पर्ची पर पुनीत यादव का नाम लिखा था। अस्पताल संचालक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी और एक दिन पूर्व इस मामले में दो आरोपियों – अमन यादव पुत्र अजय यादव, निवासी ग्राम सकरा, थाना कोतवाली, और अमन यादव पुत्र अंगद यादव, निवासी ग्राम बेलसडी, थाना करंडा – को गिरफ्तार कर लिया। बीती रात पुलिस इन बदमाशों को अस्पताल में फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए उनकी निशानदेही पर ले जा रही थी।
इसी दौरान मौका पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाशों के बाएं पैर में चोट आई और वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे जेल जाने के डर से भागना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
गाजीपुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
