Two miscreants who fired at the hospital and demanded a ransom of Rs 10 lakh were arrested in an encounter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:25 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

अस्पताल पर फायरिंग और 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

khaskhabar.com: सोमवार, 12 मई 2025 1:54 PM (IST)
अस्पताल पर फायरिंग और 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
गाजीपुर। गाजीपुर के नंदगंज इलाके में स्थित नंदिनी हॉस्पिटल पर फायरिंग कर दहशत फैलाने और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई फिरौती की पर्ची मिलने के तीन दिन के भीतर की है। घटनाक्रम के अनुसार, 4 मई को नंदगंज थाना क्षेत्र के नंदिनी हॉस्पिटल में दो अज्ञात बदमाशों ने, जिन्होंने अपने चेहरे बांध रखे थे, अस्पताल पर पहुंचकर तीन राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। अस्पताल संचालिका ऋतु पाठक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने 5 मई को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

जांच अभी जारी ही थी कि 9 मई को दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे और काउंटर पर खड़े व्यक्ति को एक पर्ची देकर चले गए। पर्ची में अस्पताल संचालक से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी और पैसे न देने पर शरीर पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। पर्ची पर पुनीत यादव का नाम लिखा था। अस्पताल संचालक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी और एक दिन पूर्व इस मामले में दो आरोपियों – अमन यादव पुत्र अजय यादव, निवासी ग्राम सकरा, थाना कोतवाली, और अमन यादव पुत्र अंगद यादव, निवासी ग्राम बेलसडी, थाना करंडा – को गिरफ्तार कर लिया। बीती रात पुलिस इन बदमाशों को अस्पताल में फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए उनकी निशानदेही पर ले जा रही थी।
इसी दौरान मौका पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाशों के बाएं पैर में चोट आई और वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे जेल जाने के डर से भागना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement