Two killed, three injured in Mahindra pickup and Maruti car collision-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 4:58 pm
Location
Advertisement

महिन्द्रा पिकअप व मारूति कार की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 8:54 PM (IST)
महिन्द्रा पिकअप व मारूति कार की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
बठिंडा। यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर बठिंडा-तलबंडी साबो रोड पर गांव भागीबांदर के पास बीती बुधवार रात महिन्द्रा पिकअप गाड़ी व मारूति सलेरियो कार में हुई भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सलेरियो गाड़ी में सवार परमिंदर सिंह फौजी व पिकअप डाला चालक कुलदीप सिंह शामिल है।
प्राप्त जानकारी अनुसार परमिंदर सिंह सेना से सेवानिवृत हुया था तथा तलबंडी साबो में अपने घर का निर्माण करवा रहा था। वह बुधवार रात बलवीर सिंह और महिन्द्र सिंह मिस्त्री को साथ लेकर सलेरियो में तलबंडी साबो वापिस आ रहा था कि गांव भागीबांदर के पास तलबंडी साबो की तरफ से दूध ले कर आ रही महिन्द्रा पिकअप गाड़ी की उनकी भीषण टक्कर ओ गई। इस टक्कर में दोनों गाडिय़ां बुरी तरह क्षातिग्रस्त हो गई तथा पूर्व सैनिक परमिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement