Advertisement
चोरी की स्कॉर्पियो खरीद कर एमपी से अफीम डोडा चूरा तस्करी करने की कर रहे थे तैयारी, दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी अंजना सुखवाल व सीओ राजेंद्र सिंह जैन के सुपरविजन एसएचओ खैरोदा सुरेश बिश्नोई मय टीम द्वारा सोमवार को भटेवर में वासुदेव होटल के सामने की गई नाकाबंदी में मंगलवाड की तरफ से आ रही सन्दिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया।
स्कार्पियो चालक रॉन्ग साइड में गाड़ी को भागने लगा, जिसका पीछा कर टीम ने रोका। गाड़ी की पीछे वाली सीटें नहीं थी, डोडा चूरा छुपाने के लिए खुला स्पेस बना रखा था। गाड़ी के अंदर अलग-अलग नंबर की 6 फर्जी नंबर प्लेट तथा 110 ग्राम डोडा चूरा मिला। स्कॉर्पियो के चालक ने गोपी लाल एवं पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम खेताराम बताया। गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त स्कॉर्पियो चोरी की है, जिसे खेताराम ने सांचौर निवासी दिनेश से खरीदी है।
गाड़ी में मिला 110 ग्राम डोडा चूरा उन्हें नीमच निवासी लाला भाई ने सैंपल के तौर पर दिया था। आज रात वे चोरी की स्कॉर्पियो से लाला भाई से डोडा चूरा खरीद कर लाने वाले थे। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एवं बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान वल्लभनगर पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
