Advertisement
ट्रक चालक की हत्या ने मचाई सनसनी

भावानगर। किन्नौर जिले के टापरी में एक ट्रक चालक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों का पकड़ने के लिए धरपक्ड शुरू कर दी है। हत्यारों ने पुलिस गुमटी के लगभग 150 मीटर दूर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को टापरी में संतोष कुमार (52) निवासी गांव बही तहसील नादौन जिला हमीरपुर की टापरी सब्जी मंडी के निकट हत्या कर दी गई। हत्यारे घटना का अंजाम देने के बाद फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि मृत्तक भावानगर में अमर लाल एंड सन्ज के पास पिछले कई वर्षों से बतौर चालक कार्यरत्त था। वह तीन-चार रोज पहले भावानगर से पूह उपमंडल के विभिन्न गांवों में सप्लाई का सामान लेकर गया था।
मंगलवार की रात वह वापिसी में टापरी में ग्राही के लिए रूका हुआ था। इसी बीच उसकी किसी ने सिर में वार कर और रस्सी से गले को घोंट कर मौत के घाट उतारा। मंगलवार रात को करीब 1 बजे टापरी पुलिस ने गश्त के दौरान टापरी सब्जी मंडी के निकट खडे ट्रक के साथ ही शव पड़ा देखा। पुलिस ने इसकी सूचना भावानगर में अमर लाल एंड सन्ज को दी। अमर लाल ने तुरंत टापरी में पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज करवाया।
मंगलवार की रात वह वापिसी में टापरी में ग्राही के लिए रूका हुआ था। इसी बीच उसकी किसी ने सिर में वार कर और रस्सी से गले को घोंट कर मौत के घाट उतारा। मंगलवार रात को करीब 1 बजे टापरी पुलिस ने गश्त के दौरान टापरी सब्जी मंडी के निकट खडे ट्रक के साथ ही शव पड़ा देखा। पुलिस ने इसकी सूचना भावानगर में अमर लाल एंड सन्ज को दी। अमर लाल ने तुरंत टापरी में पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज करवाया।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
