Three thieves entered the house by jumping over the main gate, were caught on CCTV stealing 5 mobile phones kept in the drawing room-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:55 pm
Location
Advertisement

तीन चोर मेन गेट कूदकर घर में घुसे, ड्राइंग रूम में रखे 5 मोबाइल कर ले जाते सीसीटीवी में हुए कैद

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 12:00 PM (IST)
तीन चोर मेन गेट कूदकर घर में घुसे, ड्राइंग रूम में रखे 5 मोबाइल कर ले जाते सीसीटीवी में हुए कैद
भरतपुर। कोतवाली थाना इलाके में तीन चोर एक मकान में घुस गए। तीनों चोर मकान से 5 मोबाइल चोरी कर ले गए। तीनों चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर घर के मेन गेट कूदकर घर में घुसे जिसके बाद वह बाहर वाले कमरे में गए और वहां से 5 मोबाइल चोरी कर ले गए।

मकान मालिक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी 12 नवंबर की शादी है। इसलिए घर में काफी रिश्तेदार आए हुए थे। देर रात तक घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे। सभी लोग थक कर सो गए। घर के ड्राइंग रूम को किसी ने अंदर से बंद नहीं किया लेकिन, मैन गेट का अंदर से ताला लगा लिया था। तभी रात में करीब 4 बजे तीन चोर घर के मेन गेट से कूदकर घर के अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद वह ड्राइंग रूम में रखे 5 मोबाइल चोरी कर ले गए। सभी मोबाइल चार्जिंग पर लगे हुए थे।
सुबह जब घर के लोग और रिश्तेदार सो कर उठे तो उन्हें अपने मोबाइल नहीं मिले। जिसमे बाद उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो, पता लगा कि उनके घर में तीन चोर घुसे थे। जो मोबाइल चोरी कर ले गए। अभी तक मकान मालिक की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement