Three robbers robbing 12 thousand rupees from Mistry, many cases exposed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:07 pm
Location
Advertisement

मिस्त्री से 12 हजार रुपए लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा

khaskhabar.com : मंगलवार, 09 अक्टूबर 2018 7:52 PM (IST)
मिस्त्री से 12 हजार रुपए लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा
कैथल। गांव सौंगरी-गुलियाना जा रहे मिस्त्री व उसके साथी से 12 हजार लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जा से लूटी गई सीडी डिलक्स बाइक बरामद कर ली गई, जबकि शेष संपत्ति की बरामदगी के लिए आरोपियों का रिमांड लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि सौंगरी निवासी मिठू की किठाना में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है, जिसके पास साहिल निवासी गुलियाना भी काम करता है। 27 सितंबर की देर रात दोनों काम निपटा कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, कि जींद-कैथल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए 3 युवक एकदम खेतो से निकले, जिन्होंने मोटरसाइकिल व चालक पर वार किए तो दोनों गिर पड़े। अज्ञात युवकों द्वारा सडक़ पर पडे दोनों मिस्त्रीयों पर हमला करते चोटे मारी। मिस्त्री से 12 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, साहिल का मोबाइल तथा मोटरसाइकिल लूटकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

थाना राजौंद में 28 सितंबर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट शिर्षक अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
एसपी ने बताया सीआईए-1 प्रभारी सबइंस्पेक्टर चंद्रभान की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक जयभगवान, एएसआई जगमाल सिंह, हैडकांस्टेबल जसबीर सिंह, एचसी शलैंद्र व एचसी अशोक की टीम दोपहर के समय पाडला रोड बाइपास कैथल पर नाकाबंदी किये हुए थी। पुलिस द्वारा शहर से पाडला की तरफ बाइक पर सवार होकर जा रहे करीब 26 वर्षीय युवक संदीप पुत्र हुक्मा राम निवासी सीन्द को काबू किया गया।

पूछताछ के बाद आरोपी ने उपरोक्त वारदात को अपने साथियों से मिलकर अंजाम देना कबूल करते हुए उसके 2 अन्या साथियों के शक्ति नगर में छिपे होने की बात जानकरी दी। पुलिस द्वारा द्रुत गति से मुस्तैदी का परिचय देते हुए दबिश देकर लगभग 19 वर्षीय युवको राहुल पुत्र बसाऊ राम निवासी शक्ति नगर व सौरभ पुत्र सुखदेव निवासी नागा बाबा रोड सीवन को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement