Advertisement
मोग्या गैंग के तीन शातिर सदस्य घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार, 85 वारदात कबूली

पुलिस कर्मियों ने ग्वाला बनाकर की रेकी
विशेष टीम के सदस्य अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक को मुखबिर से पता चला कि उक्त चोरियां / नकबजनी की वारदाते जीतू मोग्या एवं उसकी गैंग द्वारा की जा रही है। सूचना पर विशेष टीम द्वारा इस गैंग के सदस्यों की पहचान के लिए इनकी गतिविधियों की लगभग 15 दिवस तक निगरानी की गई। नकबजन गिरोह के सदस्यों की पहचान एवं उनको पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियो ने मवेशियों के ग्वाला बन कर इनकी रेंकी की गई। इनके रहने के मकानों / टापरियों की पहचान कर उनके आने जाने के रास्तों एवं साधन वाहनो के नम्बर प्राप्त किये गये।
इन बदमाशों की पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर वृताधिकारी अंगद शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी यशपाल द्वारा घेराबन्दी कर गैंग के तीन सदस्यों जीतू उर्फ कमल उर्फ बूचरया पुत्र सीताराम मोग्या निवासी पिपरई थाना सराय छोला मुरेना मध्यप्रदेश हाल निवासी बड़ाखेडा थाना लाखेरी जिला बून्दी, रिकू मोग्या पुत्र सत्यनारायण निवासी लबान थाना देईखेडा हाल निवासी माकिदा थाना देईखेडा जिला बून्दी एवं मोहन उर्फ मोनू उर्फ मुन्ना मोग्या पुत्र श्योजी लाल निवासी लबान थाना देईखेडा हाल निवासी बड़ाखेड़ा थाना लाखेरी जिला बून्दी को इको वैन सहित इन्द्रगढ़ लाखेरी रोड बून्दी से दबोचने में सफलता प्राप्त की।
85 चोरी/नकबजनी की वारदातों का खुलासा
प्रारम्भिक पूछताछ में इन बदमाशों से जिला सवाई माधोपुर के विभिन्न थानों मित्रपुरा, रवाजंना डूंगर, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, सूरवाल, मलारनाडूंगर, खण्डार की 29 चोरी/नकबजनी की वारदातें एवं 50 से अधिक चोरी नकबजनी की वारदाते अन्य जिलों बून्दी, टोंक, जयपुर ग्रामीण, बारां एवं श्योपुर की है। इन बदमाशों के परिवार के सदस्यों का चोरियों एवं नकबजनी का आपराधिक रिकार्ड रहा है इन बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड सकंलन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
सवाई-माधोपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


