Theft from solar plant exposed: three accused arrested, Scorpio also seized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 5:19 pm
Location
Advertisement

सोलर प्लांट से चोरी का खुलासाः तीन मुल्जिम गिरफ्तार, स्कोर्पियो भी जब्त

khaskhabar.com : शनिवार, 07 सितम्बर 2024 9:11 PM (IST)
सोलर प्लांट से चोरी का खुलासाः तीन मुल्जिम गिरफ्तार, स्कोर्पियो भी जब्त
जैसलमेर। जिले की फलसूंड पुलिस ने सोलर प्लांट में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों मुशरफ खान पुत्र रमजान (22) निवासी राजमथाई थाना फलसूण्‍ड एवं सुमार खान पुत्र जलाल खान (26) व सुमार खान पुत्र थायरे खान (26) निवासी कोडियासर थाना सांगड़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो भी जप्त की गई है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 5 सितंबर को गोल्डन हॉक्स, रिन्यू पॉवर 375 रामपुरिया के सिक्योरिटी ऑफिसर सांग सिंह ने थाना फलसूण्ड पर रिपोर्ट दी कि 26 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सोलर प्लांट से अज्ञात चोर 17 सौलर मॉडल, आईसीआरबी से 3135 मीटर केबल व अन्य सामान चोरी कर ले गये हैं।
रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी के निर्देशन, सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ ओमाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुल्जिमों की तलाश कर आसूचना व तकनीकी सहयोग से इन तीन आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफतार किया। मुल्जिमों से वारदात में प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो जब्त की गई। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया है। जिनसे प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement